उत्तर प्रदेश बाराबंकी में नशीली दवाएं बेचने वालों के खिलाफ 20 जनवरी को अभियान चलाया गया। प्रशासन, पुलिस और औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने मिलकर शहर की कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम ने मिलकर यहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं को बरामद किया।

खबर है कि इन दवाओं का इस्तेमाल लोग नशे के लिए भी करते हैं। इसके अलावा बिना लाइसेंस नवीनीकरण के बहुत दिनों से अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर को भी टीम ने सील कर दिया। जिन मेडिकल स्टोर को सील किया गया है उनमें बेस्ट सर्जिकल इम्पोरियम और कमला मेडिकल स्टोर शामिल हैं। बरामद दवाओं के संबंध में जब मेडिकल संचालकों से पूछा गया तब वो कोई जवाब नहीं दे पाए। टीम की इस कार्रवाई से बाकी मेडिकल स्टोर संचालकों में भी हडकंप मच गया।

लाखों की दवाएं की गई बरामद

प्रशासन और औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना मिली थी कि शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही है। साथ ही नशीली दवाओं की भी बड़ी मात्रा दुकानों पर आ रही है। इस सूचना के मिलने पर टीम ने मेडिकल स्टोर संचालकों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए फील्डिंग लगाई और छापेमारी की। टीम को देखकर वहां हड़कंप मच गया। टीम ने मौके से लाखों की नशीली सीरप और टैबलेट बरामद की है।

आयुक्त औषधि जीसी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जो बेस्ट सर्जिकल इम्पोरियम से जो दवाएं बरामद हुई हैं। उन्हें सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दिया जा सकता है। इनका इस्तेमाल नशा करने में हो रहा है। यह दवाएं प्रतिबंधित हैं। मेडिकल स्टोर संचालक इन दवाओं का कोई ब्योरा नहीं दे पाया है। इन्हें सील किया गया है।