जौनपुर (उप्र)। औषधि एवं प्रशासन विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के और नकली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत पर क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोरों पर रेड की। पंवारा क्षेत्र के सरायबीका में बिना लाइसेंस के संचालित दुकान से 80 हजार कीमत की दवाएं जब्त की गईं, वहीं बदलापुर में दो दुकानों से सैंपल लिए गए। जानकारी अनुसार, औषधि विभाग को शिकायत मिली थी कि बदलापुर और पंवारा के सरायबीका में दवा का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। औषधि निरीक्षक अमित बंसल ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए बदलापुर में एक मेडिकल एजेंसी व मेडिकल स्टोर की जांच की गई। यहां से दो दवाओं के सैंपल लिए गए। वहीं, सरायबीका स्थित एक मेडिकल स्टोर में आकस्मिक छापेमारी की गई। व्यवसाई से जब लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका। दुकान को सील करते हुए लगभग 80 हजार रुपये कीमत की दवाएं जब्त की गईं। उन्होंने बताया कि नकली के संदेह पर तीन दवाओं के सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेजे गए हंै।