सोनौली/नौतनवा (उप्र)। पुलिस और ड्रग्स विभाग ने भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से लेकर नौतनवा कस्बे में मेडिकल स्टोर समेत कई अन्य दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने यहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद कर 8 लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे के रामजानकी चौक के एक सुनार की दुकान पर पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित दवा बरामद की। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
वहीं, नौतनवा कस्बे में टीम ने घंटाघर स्थित एक मेडिकल स्टोर्स और दुकान के ऊपर बने घर में छापेमारी की। कई अन्य मेडिकल स्टोर्स पर भी छापेमारी की गई। इन जगहों से लाखों रुपयों की नशीली सीरप, इंजेक्शन एवं टेबलेट बरामद कर 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सोनौली और नौतनवा में छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। क्षेत्राधिकारी राजू कुमार शाव का कहना है कि कुछ दुकानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाएं बरामद करने के साथ ही कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि दवाओं की गिनती कर कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद बरामदगी की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।