जीरकपुर। फूड एंड ड्रग्स रेगुलेटरी टीम ने जीरकपुर में कई मेडिकल स्टोर पर रेड की। रेड के दौरान टीम ने करीब 7.5 लाख की हानिकारक दवाएं बरामद की हैं। दुकानदार इन प्रतिबंधित दवाओं का कोई रिकॉर्ड और लाइसेंस भी नहीं दिखा सके। यह कार्रवाई फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब के सेंट्रलाइज्ड ड्रग कंट्रोल व रेगुलेटरी सेल ने छापेमारी कर की। यह रेड जीरकपुर के एग्जॉटिक हेल्थकेयर, सैन ह्यूस्टन, एनबी हेल्थकेयर, जोइक हेल्थकेयर व यूनाइटेड लैबोरेट्रीज में की गई। एफडीए कमिश्नर केएस पन्नू के निर्देश पर 5 टीमें गठित की गई थी। पन्नू ने कहा कि टीम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों केा बख्शा नहीं जाएगा।