समस्तीपुर (बिहार)। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला औषधि विभाग ने अनियमितता के आरोप में बंगाली टोला स्थित संदेश मेडिकल स्टोर पर की। औषधि निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर सहायक औषधि नियंत्रक नीलिमा कुमारी ने यह जानकारी दी।
यह है मामला
बताया गया है कि संदेश मेडिकल स्टोर के बारे में कई गड़बड़ी मिलने की शिकायतें आ रही थी। जांच के दौरान विक्रय पंजीकरण नहीं पाया गया। वहीं, निरीक्षण के दौरान स्टोर पर कोई सुयोग्य व्यक्ति भी नहीं मिला। फ्रिज की दवा बाहर रखी पाई गई।
इसके चलते दुकान से एक्सपायरी दवाइयां जब्त कर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद कर दिया गया है।
सहायक औषधि नियंत्रक नीलिमा कुमारी का कहना है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों की लगातार जांच की जा रही है। जहां भी गड़बड़ मिलती है, उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि कसिी भी दुकान से दवा लेने पर उसकी प्राप्ति रसीद जरूर लें ताकि नकली दवा के सेवन से बच सकें।