लखीसराय (बिहार)। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के दवा दुकानदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए  औषधि निरीक्षकों की टीम गठित कर कई मेडिकल स्टोरों पर दबिश दी।
छापामारी टीम ने दवा दुकानदारों को दवा बेचने पर ग्राहकों को निश्चित रूप से पक्की रसीद देने को कहा। मेदनी चौकी स्थित शिवम इमरजेंसी हॉस्पिटल स्थित दवा दुकान का लाइसेंस नहीं मिलने पर छापामारी टीम ने यहां से दवाइयां जब्त कर ली हैं। आरोपी दवा दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई है। जांच में सामने आया कि यह हॉस्पिटल भी अवैध तरीके से एक नर्स द्वारा संचालित किया जा रहा है। विदित हो कि लखीसराय में दवा दुकान की जांच करने के क्रम में एक निजी क्लीनिक के संचालक डॉ. एके सिंह द्वारा लखीसराय के औषधि निरीक्षक रवीन्द्र मोहन के साथ मारपीट किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लखीसराय के चिह्नित दवा दुकानों में छापामारी करने के लिए चार-चार सदस्यीय औषधि निरीक्षक की तीन टीम का गठन किया है।