बदायूं (उप्र.)। जिला अस्पताल के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर का शटर काटकर रात के समय चोर हजारों रुपए कीमत की दवाइयां व नकदी चुरा ले गए। अगले दिन सुबह मेडिकल स्टोर संचालक ने पुलिस को वारदात की शिकायत दी। सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी मुहम्मद आसिम की जिला अस्पताल के पास दवाओं की दुकान है। रात लगभग नौ बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया। दूसरे दिन सुबह जब मेडिकल स्टोर पहुंचा तो देखा कि शटर एक साइड से पूरी तरह उखड़ा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखी तकरीबन 40 हजार की नकदी के अलावा एक पर्स भी नदारद मिला। पर्स में लगभग 15 हजार रुपए बताए गए हैं। आसिम का कहना है कि यह रकम एक दवा विक्रेता के एजेंट को देने के लिए रखी थी। इस वारदात में जो दवाइयां चोरी हुई हैं, उनकी कीमत का अंदाजा अभी नहीं लग पाया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है।