सनौली (हरियाणा)। गांव सनौली खुर्द में बस अड्डे पर स्थित मेडिकल स्टोर की छत उखाड़ कर चोर स्टोर से प्रोटीन पाउडर सहित कई दवाइयां चोरी कर ले गए। सनौली थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। यश मेडिकल स्टोर के मालिक यशपाल ने बताया कि वह हर रोज की तरह रात 9 बजे मेडिकल स्टोर बंद कर घर चला गया। जब सुबह स्टोर पर पहुंचा और ताला खोला तो अंदर दवाइयां बिखरी पड़ी थी और दुकान की छत उखड़ी हुई थी। चोरी हुई दवाओं की कीमत 25 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस बारे में केस दर्ज कर लिया है।