अमेठी। मेडिकल स्टोर का संचालन बिना लाइसेंस के करने पर उसे सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई
औषधि निरीक्षकों की टीम ने भादर बाजार में छापामारी के दौरान की।
यह है मामला
जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत में बताया गया था कि एक मेडिकल स्टोर का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। इस पर सहायक आयुक्त (औषधि) अयोध्या मण्डल अयोध्या ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
95 तरह की दवाइयां सील की
औषधि निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्रा व एसके वर्मा की टीम ने पुलिस बल के साथ संग्रामपुर थाने के मिश्रोली बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने मौके पर मेडिकल स्टोर से 95 तरह की दवाइयों को सील कर दिया गया। इन सील की गई दवाओं की बाजारी कीमत करीब 28 हजार बताई गई है। टीम ने दो दवाओं के सैंपल भी लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हंै।
दो दवाओं के सैंपल लिए
औषधि निरीक्षक ने बताया कि जांच करने पर आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के पास कोई औषधि लाइसेंस नहीं मिला। औषधि निरीक्षकों की टीम ने दो दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजे हंै। इस दौरान मेउिकल स्टोर पर मौजूद 95 तरह की करीब 28 हजार रुपये की दवा सील कर दी गई। औषधि निरीक्षक का कहना है कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कोर्ट में केस दाखिल करवाया जाएगा।