भिलाई। छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, ऐसी खबर जिसके बाद आप मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के बाद दवाई की जांच जरूर करेंगे। बताया गया है कि नेहरू नगर भिलाई के जीपी गुप्ता बीमार होने पर इलाज के लिए अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉ. राजेश ने उनकी जांच कर दवाए लिख दी।
दवाई की पर्ची को लेकर जीपी गुप्ता हॉस्पिटल में ही स्थित बीएसआर फार्मा पहुंचे। जहां से उन्होंने दवा ली, इसमें एक दवा लापरवाही के चलते गलत दे दी गई। महीने भर सेवन से उनके पैरों में सूजन आ गई। जब दोबारा डॉक्टर को गुप्ता ने दिखाया, तो मेडिकल स्टोर्स से दवा तो सही दी गई, लेकिन 150 एमजी के बजाए 75 एमजी की दवा दी गई। इस प्रकार दो बार निर्धारित दवा नहीं दी गई। इसे लेकर गुप्ता ने फोरम में परिवाद दायर किया। फोरम ने सुनवाई के बाद फार्मा संचालक को आदेश दिया कि वह साढ़े 4 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति पीड़ित को दे। मामले में वाद व्यय 10 हजार रुपए भी मंजूर किया गया।