बागपत। जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने रमाला थाना क्षेत्र के आसरा गांव में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि यह मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के ही चलाया जा रहा था और प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही थी। वैभव बब्बर ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर को शौकीन पुत्र जाकिर चला रहा था। विभागीय कार्रवाई करते हुए स्टोर से करीब डेढ़ लाख रुपये की दवा जब्त की गई है। वहीं, तीन दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हंै। रमाला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।