ज्ञानपुर, भदोही (उप्र)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम ने स्टोर से 1.25 लाख रुपये कीमत की दवा बरामद की, जिसमें भारी मात्रा में नकली और प्रतिबंधित दवाएं भी शामिल हैं। जब्त की गई दवाओं के नकली होने की आशंका में सैंपल लिए गए हैं।
जानकारी अनुसार आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालन की शिकायत मिली थी। आयुक्त के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने ऊंज पुलिस टीम के साथ अइनछ में त्रिपाठी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। जांच में स्टोर संचालक के पास दवा लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात नहीं मिले। कार्रवाई में करीब 100 तरह की दवा बरामद की गई। इन दवाओं में एंटीबॉयोटिक सेफेक्सिम, एजिथ्रोमासिम आदि के सैंपल भी लिए गए। ड्रग इंस्पेक्टर एके बंसल ने बताया कि दुकान को सीज कर दिया गया गया है। संचालक के साथ स्टोर पर दवा सप्लाई करने वाली जंगीगंज स्थित एक फर्म की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।