मंडावली (उप्र.)। करीब एक माह पूर्व सील किए गए मेडिकल स्टोर पुन: खोलकर ड्रग इंस्पेक्टर ने वहां रखी दवाइयों की जांच की। जांच के दौरान टीम ने 2.5 लाख रुपए की दवाएं सील कीं और पांच दवाओं के सैंपल लिए। गौरतलब है कि मंडावली के गहलौत मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेचने के आरोप में एक परिवार ने जमकर हंगामा किया था। महिला शिवानी ने पुलिस को मेडिकल संचालक पर नशीली दवाएं बेचने का आरोप लगाने की शिकायत सौंपी थी। जांच के लिए आए ड्रग इंस्पेक्टर ने तत्काल प्रभाव से प्रशासन के निर्देश पर मेडिकल स्टोर सील कर दिया था। डीएम अटल कुमार राय के निर्देश पर एसडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा की उपस्थिति में औषधि निरीक्षक बिजनौर आशुतोष मिश्रा, डीआई मुरादाबाद नरेश मोहन ने मेडिकल स्टोर की सील खोलकर दवाओं की छानबीन की। डीआई बिजनौर ने 2.5 लाख रुपये की दवाएं सील कीं तथा पांच सैंपल जांच के लिए भरे। डीआई बिजनौर ने बताया कि गहलौत मेडिकल पर रिटेल और होलसेल का लाइसेंस नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया अनाधिकृत रूप से मेडिकल स्टोर चलाने तथा खरीदी गई दवाओं के रिकॉर्ड आदि की स्थिति को देखते हुए मेडिकल स्टोर की दवाएं सील कर दी गई हैं। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की पुष्टि की है।