फरीदाबाद। एक बार फिर औषधि नियंत्रण विभाग ने दवा दुकान पर छापामार नशीली दवाई, गर्भपात किट सहित 73 प्रकार की दवा बरामद की है। बताया गया है कि विभाग द्वारा ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

मंगलवार को सैनिक कॉलोनी में औषधि नियंत्रण विभाग ने छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे एक मेडिकल स्टोर से गर्भपात में प्रयोग की जाने वाली एमटीपी किट, नशीली दवाइयां सहित कुल 73 प्रकार की दवा बरामद की। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी करण सिंह गोदारा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सैनिक कॉलोनी में अवैध रूप से दवाइयां बेची जा रही हैं। दुकानदार इनके रेट भी ज्यादा ले रहा है। टीम द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। इस दौरान वहां से नशीली दवाइयां समेत गर्भपात में प्रयोग की जाने वाली एमटीपी किट जब्त की गईं।