किशनगंज : बिहार के किशनगंज में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया। इसके तहत चूड़ीपट्टी जीवन मेडिकल हॉल में छापेमारी की गई।
छापेमारी में पुलिस ने 300 से अधिक बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप फैंसेडिल की दवा के साथ कई प्रतिबंधित दवाओं को बरामद किया है।
जानकारी अनुसार पुलिक को दुकान पर पहले से नशीली दवा बेंचे जाने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक से दवाओं के बारे में पूछताछ की। संचालन दवाओं के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है।
यह कार्रवाई सदर थाना अध्यक्ष अमर प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई। छापेमारी में सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव शामिल थे। दुकान से नशीली दवा मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।