सीतामढ़ी। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी का मामला सामने आया है। शहर से सटे मेहसौल पूर्वी गांव स्थित मोनू मेडिसिन दवा दुकान में छापेमारी की गई। इसमें करीब 53 तरह की दवाइयों को जब्त किया गया है।

बरामद दवाओं की बाजारी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। वहीं तीन तरह की दवाओं के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

यह है मामला

दवा निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोनू मेडिसिन स्टोर में संचालक द्वारा गलत ढंग से दवा बेची जा रही है। सूचना के तहत टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश दी और 53 तरह की दवाओं को जब्त कर लिया। तीन दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा, आरोपी दुकानदार को दवा संबंधी सभी कागजात लेकर कार्यालय बुलाया गया है।