रुपईडीहा : यूपी से सटे नेपाल के बॉर्डर पर कई दिनों से नशीली गोलियों के साथ नेपाली युवक पकड़े जा रहे थे. इसी पर शिकंजा कसने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर ने शहर के कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा.

नेपाल सीमा से सटे नवाबगंज ब्लॉक के मेडिकल स्टोर्स की डीआई राजू प्रसाद ने जांच की. उन्होंने बताया कि कई दिनों से नेपाली युवक नशीली गोलियों के साथ पकड़े जा रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है.

इस मामले को लेकर पिछले दिनों बैठक भी हुई थी, जिसमें मादक पदार्थ की तस्करी पर ध्यान दिलाया गया था.

जिलाधिकारी के निर्देश नशे के सौदागरों की धर पकड़ के लिए अधिकारी निकले. इसकी सूचना जब मेडिकल स्टोर संचालकों को लगी तो वह सब दुकानों के बंद कर फरार हो गए.

अन्य क्षेत्रों में बाबाकुट्टी, बाबागंज व चरदा के अधिकतर नशा विक्रेताओं की दुकानों पर ताले लटकते मिले. रुपईडीहा के श्री बालाजी मेडिकल स्टोर, चौधरी मेडिकल हाल, संदीप मेडिकल स्टोर व पटेल मेडिकल स्टोर को चेक किया गया. मात्र कुछ दवाओं की बिल न दिखा पाने की शिकायत ही मिली.