चम्बा। मेडिकल स्टोर पर दबिश कर दवा बिक्री का रिकॉर्ड जांचा गया। रिकार्ड सही नहीं मिलने पर दवा दुकान को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग ने साहो में स्थित मेडिकल स्टोर पर की।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा दुकानदार की कार की तलाशी ली तो उसमें कोडिन कफ सिरप की आठ बोतल मिलीं। टीम ने इन बोतलों और कार को जब्त कर लिया है। बरामद दवा की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल भी लिए हंै।
अधिकारियों ने बताया कि स्टोर संचालक अपनी दुकान में नारकोटिक और साइकोट्रोपिक दवा भारी मात्रा में रखकर बेच रहा था।

इन दवाइयों की खरीद और बिक्री का उसके पास रिकॉर्ड नहीं था। इन दवाइयों की खरीद और बिक्री का पूरा रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है। दवा निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन दवाओं की बिक्री का पूरा रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाएं, जबकि उसकी दवा दुकान को सील कर दिया गया है।

यह है मामला

बता दें कि स्टेट सीआईडी और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत चंबा जिले की दवाई की दुकानों में भी जांच की गई। स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि साहो में नारकोटिक और साईकोट्रोपिक दवा का सही रिकॉर्ड नहीं रखने पर एक दवा दुकान को सील किया गया है। साथ ही चंबा में जब उसकी कार को पकडक़र चेक किया गया तो उसमें कफ सिरप भी निकले। इनको कार में रखने पर प्रतिबंध है।