एटा : यूपी के एटा में औषधि निरीक्षक ने शहर के सौरभ मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की सूचना पर छापेमारी की।
मेडिकल स्टोर पर 70 प्रकार की नशीली दवाओं की 20 हजार टेबलेट बरामद हुई है। इन दवाओं से जुड़ा कोई भी कागज नहीं दिखा सका। जिनकी कीमत 60-70 हजार रुपये होगी।
स्टोर संचालक के पास इनकी खरीद और बिक्री से जुड़ा कोई भी कागज नहीं था। इसके बाद स्टोर को बंद कराकर नोटिस दे दिया गया है।
औषधि निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया सौरभ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया. जहां से 70 प्रकार की करीब 20 हजार नशीली दवाएं मिलीं। । वहीं एक इंजेक्शन भी नशे का बरामद हुआ है।