इंदौर। स्थानीय सीएमएचओ एचएस नायक ने मेडिकल स्टोर पर जहरीले इंजेक्शन रखने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। इन्हें केवल कीटनाशक बेचने वालों की दुकान पर ही रखा जा सकेगा। सीएमएचओ ने ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए हंै कि वे दवा दुकानों पर जाकर गहनता से जांच-पड़ताल करें और जहरीले इंजेक्शन बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। ये इंजेक्शन नाबालिगों को किसी कीमत पर नहीं बेचे जाने चाहिए। ज्ञातव्य है कि शहर के स्कीम 78 में रहने वाले एक नाबालिग ने अपने पिता से नाराज होकर न्यू ग्रेन गोल्ड इंजेक्शन खरीदकर पी लिया था। हालांकि, समय पर पता चलने से उसका इलाज कर बचा लिया गया। इस घटना को ध्यान में रखते हुए ही सीएमएचओ ने मेडिकल स्टोर पर ये जहरीले इंजेक्शन रखने पर रोक लगाई है।