रतनगढ़ (राजस्थान)। औषधि विभाग की टीम ने नशीली दवाएं बेचने की शिकायत मिलने पर चूरू जिले के रतनगढ़ के एक मेडिकल स्टोर पर रेड की। टीम को मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा मिली हैं। सभी प्रतिबंधित नशीली दवाओं को कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित दवा बेचने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर व आईजी द्वारा गठित टीम ने रात के समय छापामारी की। रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस की कार्रवाई काफी देर चली। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर से टीम को भारी मात्रा में कई प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाएं मिलीं, जिसकी टीम लगाचार जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर पूरी तरह से कार्रवाई के बाद ही एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया जा सकता है। फिलहाल टीम जांच कर रही है। ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर चन्द्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं मिल रही हैं और लगातार जांच जारी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई इस धंधे में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।