यूपी के रायबरेली में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान एक्सपायरी दवा बरामद हुई है। जानकारी अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सैलून के संजीवनी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।
इस दौरान कई दवाएं एक्सपायर्ड मिली है। संचालक दवा बिक्री संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। दुकान के लाइसेंस का रिन्युअल भी नहीं कराया गया था।
इसके साथ ही 2संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए गए हैं। इन दवाओं को अलग रखने के लिए भी आदेश दिया गया है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि निरीक्षण में पाई गई कमियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । वहीं दुकान के लाइसेंस के निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।