मुरादाबाद। औषधि विभाग की टीम ने संभल में एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है। टीम ने जब्त दवा को सीज कर स्टोर संचालक दोनों साझीदारों के खिलाफ ड्रग एक्ट के तहत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। औषधि उपायुक्त आरपी पांडे ने बताया कि संभल में युवाओं को मेडिकल स्टोर से नशा करने में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत मिल रही थीं। जांच में पता चला कि नखासा थानाक्षेत्र के रुकंदी सराय में शुक्ला मेडिकल स्टोर से मानकों को ताक पर रखकर दवाओं की बिक्री की जा रही है। इन दवाओं की ज्यादा मात्रा का सेवन कर लोग नशा कर रहे थे।
सूचना के आधार पर मुरादाबाद के औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक, रामपुर के अनुरोध, अमरोहा के राजेश कुमार और बिजनौर के आशुतोष मिश्रा की टीम बनाकर छापामारी कराई गई। औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर बिना बिल की दवाइयों का भंडार पाया गया। स्टोर संचालकों ने कार्रवाई का विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया। विरोध के चलते पुलिस को बुलाना पड़ा। स्टोर से ट्रेमाडॉल इंजेक्शन की 70 वायल, स्पासमो प्रोक्सीवोन के 2424 कैपसूल और एविल की टेबलेट और इंजेक्शन भारी मात्रा में पकड़े गए। बरामद दवा की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। स्टोर संचालक मोहन चंद शुक्ला और मुनीजरा बेगम के खिलाफ ड्रग एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।