पटना। राज्य औषधि नियंत्रक टीम ने गोविंद मित्रा रोड स्थित दुकान पर छापामारी कर करीब 50 प्रकार की एक्सपायर्ड दवाएं बरामद की हैं। इन दवाओं की कीमत करीब आठ लाख रुपए है। एक्सपायर्ड दवाओं का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा है। फरार दुकान मालिक की तलाश की जा रही है। एडीसी विश्वजीत दासगुप्ता के मुताबिक गोविंद मित्रा रोड स्थित कामाख्या फार्मा के खिलाफ शिकायत मिली थी। जब टीम वहां छापेमारी करने पहुंची तो दुकान बंद मिली। टीम ने दुकान को सील कर दिया था। इसके बाद दुकान मालिक को सूचित भी किया गया लेकिन दुकान मालिक टर्न अप नहीं हुआ। राज्य औषधि नियंत्रक को बाद में पता चला कि जिस दुकान को सील किया गया है, उसकी दवाएं बगल की दुकान में पहले ही शिफ्ट कर दी गई है। तब मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बगल वाली दुकान को खोला तो वहां काफी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं बरामद हुई। एडीसी ने बताया कि जिस दुकान से एक्सपायर्ड दवाएं बरामद की गई हैं, वह गैर लाइसेंसी है। एक्सपायर्ड दवाओं में एंटीबायोटिक, स्टेरॉयड, विटामिंस आदि शामिल है। फिलहाल एक्सपायर्ड दवाओं को सील किया गया है। इसके बाद दुकान मालिक पर एफआईआर कराई जाएगी। एडीसी ने कहा कि दुकान मालिक से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि एक्सपायर्ड दवाएं क्यों जमा करके रखी गई थी। फिलहाल कयास लगाया जा रहा है कि एक्सपायर्ड दवाओं को रिस्टैंपलिंग करने का यहां काम होता होगा, तभी इतनी मात्रा में दवाएं रखी गई थीं।