बिजनौर। अफजलगढ़ में औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने मानियावाला के एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। यहां बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों और नशे के रूप में प्रयुक्त होने वाले सीरप की हजारों खाली शीशियों को बरामद किया है। मुरादाबाद के औषधि निरीक्षक नरेश मोहन ने बताया कि यहां पर मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद ताहिर द्वारा बिना लाइसेंस का नवीनीकरण कराए मेडिकल स्टोर चलाने की शिकायत मिल रही थी। जब टीम ने यहां छापामारी की तो मेडिकल स्टोर संचालक की पोल खुल गई।
मेडिकल स्टोर संचालक नकली दवाएं बेच कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। बिजनौर के औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने आरोपी मेडिकल स्टोर स्वामी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट कायम कराई। मामले से आयुक्त को भी अवगत करा दिया है। टीम में औषधि निरीक्षक मुरादाबाद नरेश मोहन दीपक, औषधि निरीक्षक रामपुर अनुरोध कुमार, औषधि निरीक्षक बिजनौर आशुतोष मिश्रा शामिल रहे। उधर, प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह सोलंकी ने औषधि निरीक्षक की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।