अयोध्या। औषधि सुरक्षा प्रशासन की टीम ने हैदरगंज स्थित एक मेडिकल स्टोर पर रेड कर नशीली दवाइयां बेचने का मामला पकड़ा। यहां थोक बिक्री के लाइसेंस पर फुटकर दवा की बिक्री भी होती पाई गई। औषधि निरीक्षक ने यहां से दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए हैं। जानकारी अनुसार औषधि निरीक्षक पीसी रस्तोगी ने शिकायत मिलने पर हैदरगंज स्थित अग्रहरि मेडिकल स्टोर पर अपनी टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दवाओं की बिक्री करने का मामला भी सामने आया। औषधि निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल स्टोर को थोक बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किया गया है, जबकि वहां फुटकर बिक्री हो रही थी। इसके अलावा कुछ नशीली दवा भी बिक्री के लिए रखी गई थी। संदिग्ध पाए जाने पर टीम ने दो दवा के सैंपल भी लिए। इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि अनियमितताएं पाए जाने के कारण मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया जारी है।