कोटा। सहायक औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने बूंदी जिले के तालेड़ा में रेड कर बिना ड्रग लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर से 70 हजार की दवाइयां बरामद की हैं। सहायक औषधि नियंत्रक कोटा ने बताया कि कस्बे में अवैध मेडिकल स्टोर संचालित होने की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही के लिए सहायक औषधि नियंत्रक कोटा नरेंद्र कुमार के निर्देशन में टीम का गठन किया गया।

 

टीम ने कार्रवाई करते हुए बूंदी जिले के तालेड़ा तहसील के डाबी कस्बे में संचालित अवैध श्रीराम मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक के पास ड्रग लाइसेंस होना नहीं पाया गया। टीम ने कार्रवाई करते व मेडिकल स्टोर से करीब 70 हजार रुपये की विभिन्न प्रकार की दवाइयों का स्टॉप जप्त किया। मौके पर चार प्रकार की औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु लेकर 34 प्रकार की दवाइयों के स्टॉक को फार्म 16 में भरकर जप्त किया गया। कार्रवाई के डर से कस्बे के अन्य मेडिकल स्टोर संचालक एवं क्लेनिक संचालक अपनी अपनी दुकानें बंद कर कर भाग गए।