झज्जर (हरियाणा)। औषधि विभाग की जिलेभर में छापामारी के दौरान 22 मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं मिलने पर इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। झज्जर शहर के अलावा बहादुरगढ़, बेरी, मातनहेल के 22 केमिस्ट शॉप संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि जिले में करीब 450 ड्रग्स लाइसेंसधारक हैं। नियमानुसार इन पर दवा देने का काम कैमिस्ट के जरिए ही होना चाहिए।
औषधि विभाग की जांच में ज्यादातार दवा दुकानों पर कैमिस्ट नहीं मिले। यही कारण है कि कई बार कैमिस्ट शॉप पर दवा की आड़ में नशे का कारोबार किए जाने के मामले सामने आते हैं। कैमिस्ट शॉप पर यह नशा खांसी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले सीरप व दूसरी दवा के रूप में उपलब्ध रहता है। ड्रग्स विभाग की टीम ने करीब 32 जगह पर दबिश दी। टीम को ज्यादातर दवा दुकानों पर कोई कैमिस्ट नहीं मिला। जांच के दौरान स्टोर संचालक इसके लिए बहानेबाजी करते मिले। ड्रग्स विभाग की टीम ने सीनियर अधिकारियों को अवगत कराने के बाद 22 मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस थमाए हैं।