मुरादाबाद। औषधि विभाग की टीम ने करुला में हबीबी मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नकली दवाओं का जखीरा और नशे की प्रतिबंधित दवाएं और भारी मात्रा में यौनवर्धक दवाएं भी बरामद हुई हैं। टीम ने मेडिकल स्टोर के नीचे बने तहखाने और स्टोर संचालक के घर में बेड के बॉक्स की तलाशी ली तो वहां से भी नकली दवाएं बरामद हुई। मेडिकल स्टोर संचालक इनके बिल नहीं दिखा सका। टीम ने दवाओं के पांच सैंपल लेकर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
गौरतलब है कि औषधि विभाग को कटघर थाना क्षेत्र के करुला-जयंतीपुर एरिया में अवैध रूप से नशे व यौनशक्ति वर्धक दवाओं की बिक्री की सूचना मिली थी। टीम ने कोहिनूर तिराहे पर स्थित हबीबी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। औषधि उपायुक्त आरपी पांडे की ओर से गठित छापामार टीम में मुरादाबाद, अमरोहा और बिजनौर के औषधि निरीक्षक शामिल थे। मेडिकल स्टोर संचालक मरगूब हुसैन के पास थोक का लाइसेंस था। टीम ने जांच शुरू की तो मेडिकल स्टोर के नीचे बने तहखाने में भारी संख्या में बोरों और पेटियों में भरी दवाएं मिलीं। इनमें नशे की प्रतिबंधित और यौन शक्ति बढ़ाने वाली कई प्रतिबंधित दवाइयां भी शामिल थीं। इसके बाद टीम ने दुकान के पीछे बने आरोपी के आवास पर छापामारी की। वहां बेडरूम में बेड के अंदर रजाई से ढककर रखी गई नशे की दवाएं मिलीं। इसका कोई रिकार्ड मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा सका। टीम ने बताया कि मरगूब नाबालिग बच्चों को भी प्रतिबंधित दवाएं देता था। इसके बदले उनसे दोगुना मूल्य वसूलता था। आसपास के लोगों का कहना है कि इससे नाबालिगों में नशे की लत लग रही थी। औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि मेडिकल स्टोर से रुडक़ी में बनीं नकली दवा भी मिली हंै। ऐसी संदिग्ध दवाओं के पांच सैंपल लेकर जांच को भेज दिए हैं। नशीली एल्प्राजोलाम की 75600 गोलियां, नशे में प्रयुक्त होने वाले स्पासमों प्रोक्सीवोन के 1824 कैपसूल और नशे में प्रयुक्त की जा रही दवा कोडिन सल्फेट की 1298 बोतलें बरामद कर सील कर दी गई हैं। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।