रायपुर। मेडिकल स्टोर संचालकों को टीबी की दवा मुफ्त देने पर डेढ़ हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेंगे। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में 2025 तक देश व प्रदेश को टीबी मुक्त करने का संकल्प दोहराया गया। अधिकारियों ने बताया कि टीबी के 40 फीसदी मरीज डॉक्टर व मेडिकल स्टोर से दवा लेते हैं। अब टीबी की दवा अस्पताल के अलावा मेडिकल स्टोर से मुफ्त दिए जाने की व्यवस्था की गई है। मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए मरीज के स्वस्थ होने पर 1500 रुपए दिया जाएगा। पहले टीबी की दवा केवल सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दी जाती थी। अब यह व्यवस्था बदल दी गई है।