मैनपुरी : यूपी के मैनपूरी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए।

टीम को दुकान पर एक्सपायरी दवा भी मिलीं है। जांच के लिए दवाओं को लैब में भेज दिया गया है। मेडिकल स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध थीं। इनमें कई इंजेक्शन भी शामिल थे। लाइसेंस न होने के चलते सभी दवाओं को सीज कर दिया गया है।

स्टोर पर मौजूद युवक लाइसेंस या अन्य कागजात नहीं दिखा सका। दुकान के सामने क्लीनिक पर भी औषधि निरीक्षक ने जांच की, यहां कोई दवा नहीं मिली।

विभाग ने बिना लाइसेंस के दवाओं के कारोबार पर नकेल कसा है। सूचना मिली कि देवी रोड स्थित एक दुकान पर ऑक्सीटोसिन की बिक्री की जा रही है। छापेमारी में दुकान पर ऑक्सीटोसिन के 13 वाइल बरामद हुए।

औषधि निरीक्षक ने बताया जांच में पता चला जिस दुकान से दवाएं बरामद हुईं हैं उसमें पहले अन्नू मेडिकल स्टोर संचालित था। उसके लाइसेंस की वैद्यता खत्म हो चुकी है।

खुद को चिकित्सक बताने वाले उमेश यादव अपने अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। कार्रवाई के लिए औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी आगरा को रिपोर्ट भेजी है।