खागा, फतेहपुर (उप्र)। औषधि निरीक्षकों की टीम ने किशनपुर रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के मकान पर छापेमारी की। घर में दवाओं का अवैध रूप से भंडारण मिला। स्टोर संचालक इस बारे में टीम को कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर टीम ने मौके से 12 लाख रुपए कीमत की दवा सील कर दी। नकली दवा होने की आशंका पर आठ दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
जानकारी अनुसार औषधि निरीक्षक गोविंद लाल गुप्ता, औषधि निरीक्षक राहुल कुमार प्रतापगढ़, श्रीकांत गुप्ता बांदा, आशुतोष चौबे महोबा, विनय कृष्ण ने मेसर्स मिश्रा मेडिकल स्टोर के निवास पर छापेमारी की। इस दौरान घर में गोदाम में काफी मात्रा में दवाएं रखी थी। टीम ने गोदाम मालिक से दवा भंडारण के प्रपत्र दिखाने के लिए कहा। गोदाम मालिक मौके पर एलोपैथिक दवा भंडारण के कागजात नहीं दिखा सका। टीम ने करीब 12 लाख रुपये कीमत की दवा को मौके पर सील कर दिया। इसके साथ आठ दवाओं के नकली होने की आशंका पर टीम ने सैंपल लिए। टीम ने गोदाम मालिक से सील दवा के क्रय- विक्रय का पूरा हिसाब मांगा है। वहीं, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र गुप्ता ने इस छापामारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लाइसेंस धारक दवा व्यापारियों के यहां पुलिस के साथ छापेमारी करना और कार्रवाई करने के खिलाफ है। इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी बिना लाइसेंस दवा बेच रहा है उस पर कार्रवाई उचित है, लेकिन लाइसेंस धारक दवा व्यापारी को परेशान करना गलत है।