रेवाड़ी। स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात के लिए इस्तेमाल होने वाली एमटीपी किट को अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर पर बेचने का मामला पकड़ा है। संबंधित मेडिकल स्टोर को सील कर कैमिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि आरोपी केमिस्ट पिछले ढाई साल से एमटीपी किट की बिक्री कर रहा था। स्थानीय ड्रग कंट्रोलर अमनदीप चौहान के अनुसार सूचना मिली थी कि शहर के गोपाल देव चौक स्थित श्रीराम मेडिकल हॉल पर खुलेआम एमटीपी किट की बिक्री की जा रही है।
चौहान ने बोगस ग्राहक स्टोर पर भेजा। ग्राहक ने उक्त स्टोर पर एमटीपी किट मांगी। स्टोर संचालक नरेश गुप्ता ने उससे 600 रुपए लेकर अगले दिन आने की बात कही। ग्राहक अगले दिन फिर से पहुंचा तो स्टोर संचालक ने उसे किट दे दी। पहले से अलर्ट ड्रग कंट्रोलर ने अपनी टीम के साथ स्टोर पर छापा मारकर किट बेचते हुए स्टोर संचालक को रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया।