पांवटा साहिब (सिरमौर)। सिरमौर पुलिस की एसआईयू और ड्रग विभाग की टीम ने भगानी में मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर अवैध रूप से बेची जा रही नशीली दवाइयां बरामद की हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से नशीली दवाइयों की बिक्री हो रही है। सूचना के तहत टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। इस दौरान अवैध रूप से रखी गई नशीली दवाइयां बरामद की गईं। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक लतीफ उर्फ शेरा निवासी भगानी से अवैध नशीली दवा की 29 शीशियां बरामद की। ड्रग इंस्पेक्टर सुरेश चौहान के अनुसार प्रदेश में इस तरह की दवाइयों को बिना रिकॉर्ड के खरीदा व बेचा नहीं जा सकता है। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि मेडिकल स्टोर संचालक के पास लाइसेंस तो है लेकिन, इन नशीली दवाओं के क्रय व विक्रय के कोई दस्तावेज मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा सका। इसके बाद नशीली दवाओं को कब्जे में लेकर ड्रग्स एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।