Maiden Pharma: हरियाणा मेडिकल  सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Haryana Medical Services Corporation Limited) ने मेडेन फार्मा (Maiden Pharma) सोनीपत को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। मेडेन फार्मा को एल्बेंडाजोल गोलियों की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि अभी तक सरकार ने फार्मा कंपनी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाही नहीं की है।

एल्बेंडाजोल के नमूने गुणवत्ता मानक पर हुए फेल (Maiden Pharma)

एल्बेंडाजोल के 21 बैच के नमूने गुणवत्ता मानक पर खरे नहीं उतरे हैं। इसके बाद हरियाणा मेडिकल  सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Haryana Medical Services Corporation Limited) के  एमडी विवेक अग्रवाल ने 17 मई के आदेश में फर्म के खिलाफ कार्रवाई की। फर्म को दिया गया रेट कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-बिहार में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बीते साल 1 नवंबर को इस मामले में  रिपोर्ट की गई थी और बाद में और रिपोर्ट्स के साथ इसका अनुसरण किया। मेडेन फार्मास्यूटिकल्स को दिया गया रेट कॉन्ट्रैक्ट अब रद्द कर दिया गया है। एचएमएससीएल-अनुसूचित प्रयोगशाला की प्रयोगशाला परीक्षण रिपोर्ट के तुरंत बाद, राज्य औषधि नियंत्रक, हरियाणा ने एक सरकारी प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए नमूने लिए, लेकिन राज्य में विघटन परीक्षण करने की सुविधा नहीं है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। विवेक अग्रवाल ने इस साल अप्रैल में एचएमएससीएल में कार्यभार संभालने के बाद मामले को आगे बढ़ाया और फर्म को प्रतिबंधित कर दिया।