लखनऊ। आशियाना के दवा कारोबारी की मेल हैक कर साइबर अपराधियों ने छह घंटे में 52 लाख रुपये उड़ा दिये थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस और एसटीएफ दोनों की साइबर सेल को जांच में ऐसा ही पता चला है। इस मामले में बिना ओटीपी शेयर किये ही पीड़ित की रकम ओडी खाते से उड़ा दी गई थी। पीड़ित पर इस तरह की कोई मेल नहीं आयी थी। घटना की रात एक-एक कर कई मैसेज आये थे जिन्हें दूसरे दिन सुबह देखने पर कारोबारी को रुपये हड़पे जाने का पता चला था।

एलडीए कालोनी, कानपुर रोड निवासी सोमनाथ चटर्जी की मुद्रा मार्केटिंग नाम से फर्म है। इस फर्म के नाम से उनका बैंक ऑफ बड़ोदा की नरही शाखा में ओवर ड्राफ्ट खाता है। 25 मार्च की रात से दूसरे दिन सुबह तकउनके खाते से अलग-अलग समय में करीब 52 लाख रुपये निकाल लिये गये। वह बदहवाश से बैंक पहुंचे थे पर कुछ हो नहीं सका। एसटीएफ के डिप्टी एसपी कहते है कि कई बार ऐसे मामले में मेल हैक कर धोखाधड़ी कर ली जाती है। इस समय साइबर अपराधी ऐसा ही कर रहे है। इससे उन्हें ओटीपी शेयर नहीं करना पड़ता है। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ जानकारियां हाथ लगी है जिस पर पड़ताल की जा रही है।