नई दिल्ली : मैकलियॉड्स फार्मा विनिर्माण मानदंडों को पूरा करने में विफल रहने की वजह से अमेरिकी बाजार से अपने दो उत्पाद वापस मंगा रही है।

इन दवाइयों का विनिर्माण मुंबई की कंपनी मैकलियॉड्स फार्मा ने अपने हिमाचल प्रदेश के बद्दी संयंत्र में किया है।अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

मैकलियॉड्स की अमेरिकी दवा इकाई एम्लोडेपिन और ओल्मेसर्टन मेडोक्सोमिल टैबलेट की 3,672 बोतलें बाजार से वापस मंगा रही है। इन दवाओं का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज में होता है।

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक के अनुसार, न्यू जर्सी की कंपनी मैकलियॉड्स फार्मा यूएसए इंक अच्छे विनिर्माण व्यवहार को पूरा करने में विफल रहने की वजह से इन दवाइयों को बाजार से वापस मंगा रही है।