हरियाणा के यमुनानगर में एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने कार्रवाही करते हुए दो युवकों को प्रतिबंधित दवाई के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल में भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस मामले को लेकर इंचार्ज बलराज ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर सवार होकर भील छप्पर के पास प्रतिबंधित दवाइयां लेकर खड़ा है। इस गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर रामकुमार सतीश कुमार, योगेश, कमल, अखिलेश वालिया, राजिंद्र की टीम ने मौके पर जाकर बाइक सहित युवक को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार दलजीत सिंह को बुलाया गया। तलाशी लेने के बाद आरोपी के पास से प्रतिबंधित दवाइय़ां जब्त हुई।
इस मौके पर ड्रग कंट्रोलर रितु मैहला से पकड़ी गई दवाइयां की जांच का कराई गई तो उसने बताया कि इनकी संख्या 504 है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बाल छप्पर निवासी महेंद्र के तौर पर हुई। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह प्रतिबंधित दवाइयां पंजेटा का माजरा निवासी अरुण से लेकर आता है। टीम ने कार्रवाई करते हुए अरुण को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से छात्र की चार अंगुलियां कटी