भरमौर (हिमाचल प्रदेश)। होली अस्पताल में एक फार्मासिस्ट व भरमौर में स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जाएगी। रोगी कल्याण समिति की भरमौर में हुई बैठक में उक्त निर्देश विधायक जियालाल कपूर ने अधिकारियों को दिए। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पृथीपाल ङ्क्षसह ने की। विधायक ने चेताया कि बैठक का एजेंडा 15 दिन पहले रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के पास पहुंच जाना चाहिए ताकि वे अस्पताल की समस्याओं पर योजना तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से कई कार्य किए जा सकते हैं। इसके लिए लोगों से भी सहायता प्राप्त की जा सकती है। अस्पताल के पुराने वाहनों व अन्य सामन को नीलाम कर इसका पैसा रोगी कल्याण समिति के खाते में जमा करवाया जाए। मरीजों के तीमारदारों व पंजीकरण करवाने को आने वाले लोगों के लिए प्रतीक्षालय बनाया जाएगा ताकि वे यहां आराम से बैठ सकें। अस्पताल परिसर को सुंदर बनाया जाएगा। समिति की बैठक त्रैमासिक होनी चाहिए। उन्होंने रोगी कल्याण समिति के सदस्यों को अस्पताल की समस्याओं पर नजर रखने के निर्देश दिए।