ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी स्वरा फिनकेयर के साथ समझौता किया है।
इस समझौते के तहत स्वरा फिनकेयर के कर्जदारों के पांच दिन से अधिक अस्पताल में भर्ती होने पर कंपनी उनकी मासिक किस्त (ईएमआई) का भुगतान करेगी।.
निवा बूपा को पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने नाम से जाना जाता था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस समय 20 प्रतिशत से भी कम ग्रामीण आबादी के पास किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य बीमा है।.
बयान के मुताबिक, इस अंतर को कम करने के लिए निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने स्वरा फिनकेयर के साथ गठजोड़ किया है।.