कांगड़ा (हप्र)। संर्पदंश की शिकार चंद्रोट निवासी एक युवती की मौत के बाद उसके परिजनों ने टांडा अस्पताल के बाहर खूब बवाल काटा। पजिनों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही लड़की की मौत हुई है। मामले को बढ़ता देख अस्पताल के एमएस डा. जीडी गुप्ता ने पुलिस को बुला लिया। एसएचओ कुलदीप राज के अनुसार चंद्रोट निवासी बीस साल की युवती को सांप ने डस लिया था। उसे टांडा अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली कि मृतका के परिजन हंगामा कर रहे हैं। अभी इस संदर्भ में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है। उधर, अस्पताल के एमएस डा. गुरुदर्शन गुप्ता ने कहा कि मृतक लडक़ी के परिजन उन्हें मिले थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।