नई दिल्ली।आज के समय में सभी को अच्छा दिखना की चाहत है। इसके चक्कर में लोग हेल्थ सप्लीमेंट्स की तरफ जा रहे है। जल्दी अच्छी सेहत के लिए लोग तरह-तरह के सप्लीमेंट्स ले रहे है। खासतौर पर जिम करने वाले युवा तो कुछ ज्यादा ही हेल्थ सप्लीमेंट्स पर निर्भर हो चुके है। ऐसे में एक खबर आई है, जिसे हर हेल्थ स्पीलमेंट्स लेने वाले या इसकी इच्छा रखने वालों को जरूर पढ़नी चाहिए।
फूड रेगुलेटर एफएसएसएआई हेल्थ सप्लीमेंट्स के लिए नए रेगुलेशन लेकर आया है। जिसमें सप्लीमेंट्स में इस्तेमाल होने वाले कई पदार्थों पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। इस फैसले के चलते अब आप हेल्थ सप्लीमेंट्स, बॉडी बिल्डिंग पाउडर या मल्टी विटामिन्स का इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेट पर एक नजर जरूर डाल लें।
फूड रेगुलेटर एफएसएसएआई ने हेल्थ सप्लीमेंट्स में कई पदार्थ प्रतिबंधित कर दिए हैं। जिनमें फ्लोराइड और पोटेटो प्रोटीन आइसोलेट को फूड सेफ्टी के लिए खतरनाक माना गया है। विलो बार्क एक्सट्रैक्ट और लेमन बाम जैसे पदार्थों पर भी रोक लगाई गई है। इतना ही नहीं, 34 ऐसे पदार्थ हैं जिन्हें एफएसएसएआई पैनल ने डाटा की कमी की वजह से इजाजत नहीं दी है।
अब अगर आप हेल्थ सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल करे तो ये जरूर देखे कि उसमें मौजूद चीजे कहीं सरकार से प्रतिबंधित तो नहीं है।