ब्यावर (कैलाश शर्मा) : राजकीय अमृतकौर हॉस्पिटल ब्यावर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेन्द्र सिंह चौहान खुलेआम राज्य सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है।
राज्य सरकार के आदेश के अनुसार हॉस्पिटल में मरीजो को फार्मूला नेम से दवा लिखनी होती है मगर डॉ सुरेन्द्र सिंह चौहान इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए मरीजो को ब्रांड नेम से दवाइयां लिख रहे है,मेडिकेयर को सूत्रों ने ऐसे पर्चे दिए जिस में मरीजो को ब्रांड नेम की दवाइयां लिखी हुई है।
अधिकारी कहिन
“राज्य सरकार के आदेश है फार्मूला नेम से दवा लिखने के यदि कोई ऐसा केस सामने आता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी : डॉ संपत सिंह जोधा,संयुक्त निदेशक,अजमेर जोन”
अब देखना ये है कि राज्य सरकार के फार्मूला नेम से दवा लिखने के आदेश के बावजूद ब्रांड नेम से दवा लिखने के कारण डॉ सुरेन्द सिंह चौहान के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है ।