भागलपुर (बिहार)। गुहाटी से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से 470 बोतल फेन्सीडिल न्यू कफ सीरप आरपीएफ ने बरामद किया है। कफ सिरप एक लावारिश बैग में रखा हुआ था। ट्रेन में सामान की जांच के दौरान आरपीएफ को यह बैग मिला। बैग की तलाशी लेने पर उसमें सिरप की बोतलें मिलीं। जीआरपी थाना प्रभारी शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि कटिहार से स्कॉट कर रहे आरपीएफ ने ट्रेन में लावारिश बैग को देख उसकी जांच की तो 100 एमएल की 470 बोतल कफ सिरप मिली। उन्होंने बताया कि यह राजधानी नवगछिया में नहीं रुकती है। बरामद सिरप को आरपीएफ ने नवगछिया जीआरपी को सौंप दिया। इसके बाद अज्ञात के विरूद्ध जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि इस दवाई पर बैन है इसलिए इतनी भारी मात्रा में सिरप ले जाया जा रहा था। एक बोतल कफ सिरप की कीमत 154 रुपए अंकित है। सिरप के साथ किसी प्रकार का बिल या कोई कागजात बरामद नहीं हुआ, जिससे दवाई को चोरी छुपे ले जाने की आशंका है। सिरप पर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का पता अंकित है।