राजस्थान

गत सप्ताह राजस्थान कैमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव में जहां प्रधान पद पर आर बी पुरी निर्विरोध चुने गऐ तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए रोचक मुकाबले के बीच बिन्दू भंडारी ने सुनील टी दास को भारी अंतर से हरा जीत दर्ज की। महा सचिव पद पर धनपत सेठिया विजयी हुए। चुनाव में रवि मित्तल, चुनाव अधिकारी व नवीन संघी व नवल अग्रवाल, सह चुनाव अधिकारी रहे।