रांची (झारखण्ड)। घर में दवाइयां स्टॉक करने पर रेड करने आई टीम से दवाइयां छीन लेने और जब्ती सूची को फाड़ कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली शिकायत पर गठित टीम ने तुपुदाना के मेसर्स नाथ मेडिको के संचालक मुकेश कुमार के विकास नगर रोड स्थित आवास पर छापामारी की। यहां स्टोर रूम में कई प्रकार की दवाइयां मिलीं, लेकिन वे दवाइयों की खरीद-बिक्री से संबंधित लाइसेंस नहीं दिखा पाए। यहां छापेमार टीम ने आठ कार्टन में जब्त दवाइयों को पैक कर अपनी बोलेरो में रख दिया। इसके आद टीम मुकेश के पिता सिद्धनाथ शर्मा के आवास पर पहुंची। वहां दो कमरों में अवैध रूप से एलोपैथिक दवाइयां भरी मिलीं। टीम अभी इनकी जब्ती सूची बना ही रही थी कि तभी लोगों की भीड़ पहुंच गई। भीड़ ने जब्ती सूची को फाड़ दिया और जब्त सभी दवाइयों को तो लूटा ही, साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। स्थिति को समझते हुए छापेमारी दल के सभी सदस्यों ने वहां से निकलना ही उचित समझा। औषधि निदेशालय की टीम ने आरोपी मुकेश कुमार व अन्य के विरुद्ध बिना वैध लाइसेंस के दवाइयों की खरीद-बिक्री व भंडारण करने, मरीजों का इलाज करने, भीड़ के हाथों दवाइयों को लुटवाने, जब्ती सूची फाडऩे, सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में औषधि अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। औषधि निदेशालय की टीम का नेतृत्व कोडरमा के औषधि निरीक्षक स्वपन निखिल ओड़ेया कर रहे थे। उनके साथ रांची की औषधि निरीक्षक प्रतिभा झा, लोहरदगा के औषधि निरीक्षक अमित कुमार के अलावा तुपुदाना की पुलिस भी थी।