नई दिल्ली। कोरोना के उपचार में कारगर एंटी वायरल दवा रेमेडिसिवर इंजेक्शन अब मनमाने दाम पर नहीं बिक सकेंगे। यह दवा अब मात्र 899 में ही उपलब्ध होगी। अहमदाबाद की फार्मा कंपनी जायडस कैडिला कंपनी ने इंजेक्शन के पैक पर ही दवा का अधिकतम बिक्री मूल्य (एमआरपी) अंकित कर दी है। जायड्स कैडिला के दवा बाजार के स्थानीय स्टाॅकिस्ट ने बताया गुरुवार को रेमेडेसिवर इंजेक्शन के 100 वायल की पहली खेप शहर के चैरिटेबल, पाटीदार, जेके और पाटीदार हॉस्पिटल में ही खप गई है। अब सोमवार तक इंजेक्शन की दूसरी खेप पहुंचने की संभावना है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में सहायक यह एंटी वायरल दवा 5400 रुपए में हॉस्पिटल व मेडिकल स्टोर्स पर बेची जा रही थी। जबकि इसकी वास्तविक कीमत बिक्री मूल्य से चार गुना कम है।