रायपुर : बिलासपुर में प्रतिबंधित नशीली दवाएं और कफ सिरफ बेचते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से 168 बोतल कफ सिरप बरामद हुई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आरोपी नशीली कफ सिरप की तस्करी कर रहा है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में पता चला की आरोपी मध्यप्रदेश के सतना से नशीली दवाएं मंगवाता था। पुलिस की पूछताछ में नीरज वस्त्रकार तारबाहर क्षेत्र के कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में रहता है।

उसके पिता रामकुमार वस्त्रकार रेलवे कर्मचारी है। उसने पुलिस को बताया कि वह मध्यप्रदेश के सतना से नशीली दवाइयां लेकर आता था। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट से भी प्रतिबंधित कफ सिरप मंगाता है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 168 बोतल कफ सिरप भी जब्त कर लिया है। आरोपी रेलवे कर्मचारी का बेटा बताया जा रहा है।