पटना: रेल यात्रियों को स्टेशन और यात्रा के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए रेल प्रशासन जन औषधि केंद्र खुलवाएगा और प्राइवेट डॉक्टरों की मदद लेगा। यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जाएगी ताकि चलते सफर में इलाज का अभाव परेशानी न बन सके।

रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने के साथ ही यहां निजी चिकित्सक की सेवा लेने की तैयारी रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दी है। बीमार यात्रियों को इलाज के साथ-साथ सस्ती दवा मुहैया कराई जाएगी। निजी चिकित्सक की फीस रेलवे निर्धारित करेगा। रेलवे बोर्ड ने 17 रेलवे जोन के डीआरएम को पत्र भेजा है। प्रथम चरण में ग्रेड ए वन व ए क्लास स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जन औषधि केंद्र पर महंगी ब्रांडेड दवाओं के स्थान पर जेनेरिक सस्ती दवाएं मिलेंगी। यात्रियों के साथ-साथ शहर के मरीज भी यहां से सस्ती दवा खरीद सकेंगे। खास बात ये कि जिनके पास इलाज की पर्ची होगी उन्हें प्लेटफार्म टिकट भी नहीं खरीदनी पड़ेगी।