कटड़ा। कटड़ा के श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की जांच के दौरान जीआरपी ने ट्रेन के एक डिब्बे से संदिग्ध रूप में पड़े दो बैग बरामद किए। इन बैगों की जांच की गई तो इनमें दवाइयां पाई गई। इन बैगों की दावेदारी के लिए जब कोई भी आगे नहीं आया, तब इनकी जांच कराई गई। जांच में पता चला कि यह दवाइयां पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। दोनों बैगों में 232 बोतल ओनेरेक्स सिरप तथा 17 बोतल विसरेक्स सिरप मिली है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने डिप्टी ड्रग कंट्रोलर कटड़ा को यह दवाई की खेप सौंप दी। एसएसपी जीआरपी रंजीत सिंह ने बताया कि शायद इन प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने के लिए नशे के सौदागर कटड़ा ला रहे थे, लेकिन जवानों की चौकसी के कारण सफल नहीं हो सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।